आवश्यक सामग्री
बेसन 2 कप
बुरा या चीनी पाउडर 2 कप
छोटी इलाइची पाउडर 1 चम्मच
देसी घी 1 कप
बादाम पिस्ता ब काजू 1 कप बारीक काटे हुए
विधि
1- सबसे पहले आप गैस पर फ्राई पैन रखें और इसमें बेसन डालकर कुछ देर तक भूने फिर इसमें घी डालकर सुनहरा होने तक भुन ले।
2- जब घी और बेसन में खूब अच्छी तरह खुशबू आने लगे तो फिर समझ ले बेसन भून चुका है।
3- और अब इसमें इलाइची पाउडर मिला ले।
4- इसे खूब अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें बादाम,पिस्ता,काजू भी डाल दे।
5- और जब मेवे अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो फिर इसमें चीनी डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
6- और इस मिश्रण को 2- 3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं ताकि चीनी अच्छी तरह से पिघल जाए।
7- अब मिश्रण बनकर तैयार है ।
8- अब एक गहरे तले बाली थाली में थोड़ा सा देसी घी लगाकर चिकना कर ले और फिर इसमें बर्फी का सारा मिश्रण
डाल कर फैला दे।
9- फिर इसे ठंडा होने दें जब जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो फिर इसमें अपने मन चाहे आकार की बर्फी काट लें।
10- तैयार बर्फी को मेवे से गार्निश कर सर्व करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें